Dcardfee Full Form Kya Hota Hai | Dcard fee meaning in hindi | Dcardfee Full Form in hindi | Dcard fee meaning in bank | Dcardfee Kya Hai
DCARD FEE kya hota hai: नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे DCARD FEE क्या है? इसका फुलफॉर्म क्या है? इसे कब लगाया जाता है? इसे किसके द्वारा लगाया जाता है? क्या इसे लगाना जरूरी है? अगर DCARDFEE बैंकों द्वारा न लगाया जाये तो क्या होगा? इसे किस-किस बैंकों द्वारा लगाया जा सकता है। इन सभी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
तो ऐसे मे अगर आपको भी डी कार्ड फीस के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है, और इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं. यदि आप एक एटीएम कार्ड यूजर हैं तो आप को DCARD FEE के बारे में सभी बातें मालूम होनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से एटीएम कार्ड से जुड़ा हुआ है। और Dcard fee Kya Hota Hai, Dcard fee Meaning in hindi और Dcard fee के full form इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं।
बहुत से लोग डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें इनसे जुड़ी हुई चार्जेस के बारे में पता नहीं होता है और बैंक द्वारा उनके खाते से पैसे कटने पर वह घबरा जाते हैं। इसलिए आपको DCARD FEE किसे कहते हैं और DCARD FEE क्या है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड से संबंधित है।
आइए जानते हैं DCARD FEE के बारे में संपूर्ण बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए।
DCARD FEE का Hindi फुल फॉर्म “डेबिट कार्ड फीस” होता है, और यह एक प्रकार के सभी बैंकों द्वारा डेबिट कार्ड के फीस के तौर पर काटे जाने वाला Debit Card Fees है।
Dcard fee Full Form : DEBIT CARD FEES
D – DEBIT
C – CARD
F- FEES
बैंक में Dcard fee क्या है?
हिंदी में “डेबिट कार्ड फीस” का मतलब है यदि आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको सालाना कुछ रुपए देने होंगे एवं इसी चार्ज को “डेबिट कार्ड फीस” कहते हैं। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अलग-अलग DEBIT CARD FEES होती हैं।
DCARD FEE क्या होता है – What is DCARDFEE?

जब आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन, ऑनलाइन पेमेंट और बाजारों में खरीदारी के समय करते हैं तो पैसे का लेनदेन करना आपके लिए आसान हो जाता है, इसी एटीएम सर्विस को देने के लिए बैंक आपसे सालाना कुछ रुपए लेता है जिसे DCARDFEE कहते हैं।
यदि आप अपने बैंक के पासबुक में पूरे 1 साल का विवरण देखते हैं तो आपको कहीं ना कहीं एटीएम सर्विस चार्ज देखने को मिल जाएगा, क्योंकि बैंक के द्वारा DCARD FEE साल में एक ही बार लिया जाता है।
यह भी पढ़े: Kolkata FF July 2023 ❤️ FATAFAT Result Today FREE TIPS 2023
सूचना: लगभग सभी बैंक एटीएम देने के बाद 1 साल मुफ्त में सर्विस देती है उसके बाद वाले साल से आपको DCARD FEE चार्जेस देनी होती है
Dcardfee charges कितना होता है?
अगर Dcard charges की बात करें तो सभी बैंकों के एटीएम कार्ड फीस अलग अलग होता है, जिसके बारे मे जानकारी नीचे दिया गया है।
Name of Bank ( बैंको के नाम ) | DCARD FEE Charges |
पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) | RS 100/ +GST |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) | RS 125/+GST |
एचडीएफसी बैंक ( HDFC BANK ) | RS 725/+GST |
एक्सिस बैंक (AXIS BANK ) | RS 200/+GST |
बैंक ऑफ़ बरोदा ( BANK OF BARODA ) | RS 250/+GST |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) | RS 450/+GST |
Note: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एटीएम/डेबिट कार्ड चार्ज है जहाँ पर एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ₹725/- +GST फीस चार्ज करता है वहीं आईसीआईसीआई बैंक ) ₹450/- +GST चार्ज करता है।
और ऊपर मे जो भी debit card charges हैं वह समय के अनुसार बदल सकता है लेकिन वर्तमान समय मे ऊपर दिए गए चार्ज हीं बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड चार्ज (Atm Card charges) के तौर पर काटे जाते हैं।
Dcardfee FAQs
DCARDFEE Meaning In Hindi
DCARDFEE Meaning In Hindi फुल फॉर्म डेबिट कार्ड फीस ( Debit card fees ) होता है
dcard fee का अर्थ क्या है?
DCARD FEE Meaning In Hindi फुल फॉर्म डेबिट कार्ड फीस ( Debit card fees ) होता है
बैंक ऑफ बड़ौदा में डी कार्ड फीस क्या है?
बैंक ऑफ़ बरोदा में डी कार्ड फीस RS 250/+GST है |
डेबिट कार्ड चार्ज क्यों करते हैं?
डेबिट कार्ड में पर्योग होने वाली टेक्नोलॉजी की डेवेलपमेंट साथ में मैनेजमेंट में खर्च होने वाले पैसे बैंक को देने पड़ते है | दोस्तों इस लिए आपसे सालाना का DCARD FEE फीस आपसे लेती है |
1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा 10 जून, 2021 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2022 से हर महीने एटीएम से तीन फ्री ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देना होगा. इससे पहले यह चार्ज 20 रुपये था.
एटीएम से कम से कम कितने पैसे निकाल सकते हैं?
दोस्तों एटीएम से आप कम से कम 100 रुपे से लेकर 1.5 लाख तक निकाल सकते है लेकिन ज्यादा राशी निकालने पर आपके एटीएम कार्ड पर भी निर्भर है की उसकी एक दिन की कितनी लिमिट है |
DCard Fee किन बैंको द्वारा काटा जाता है?
DCard Fee लगभग मे भारत के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंको द्वारा काटा जाता है। और सभी बैंको का DCardFee charges अलग अलग होता है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने जाना DCardFee Full Form In Hindi, DCardFee क्या होता है और कैसे काम करता है, dcardfee 236 bank of baroda, dcardfee 236 in bob in hindi, dcardfee 354 bank of baroda, dcardfee bank of baroda, dcardfee bob meaning in hindi, Dcardfee Full Form in hindi, dcardfee kya hota hai in hindi, dcardfee meaning, dcardfee means, dcardfee means in bank of baroda क्या होता है.
तो दोस्तों हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको DCardFee से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। धन्यवाद्
1 thought on “DCARDFEE का फुल फॉर्म क्या होता है? DcardFee kya hota hai”