epos Bihar 2023 | AEPDS Bihar Portal: सरकार चाहे कोई भी हो केंद्र हो या राज्य की, यह अपने अपने नागरिको को तमाम तरह की सुविधाएँ और योजनायें जारी करती रहती हैं. तो इसी क्रम में बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है epos.bihar.gov.in. इस पोर्टल का सञ्चालन, बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इस पोर्टल की सहायता से बिहार के नागरिक या राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड की सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे.
इस पोर्टल के सहायता से अब राशन कार्ड धारक, कम दाम पर राशन जैसे: तेल, चीनी, दाल, नमक, गेहूं, चावल आदि को खरीद सकेंगे। अब राज्य के किसी भी नागरिक को राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और epos portal से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही सहायक होने वाला है।
अगर आप भी बाकी लोगों की तरह इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है. आप अपने मोबाइल की सहायता से घर बैठे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
अब हम आपको बताएँगे कि epos Bihar Portal क्या है; और इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसे कि- इसे शुरू करने का उद्देश्य क्या है, लाभ, लॉग इन प्रक्रिया और दूसरी सुविधाओं के बारे में अवगत कराएँगे. तो इन जानकारियों के बारे में पढने के लिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें.
क्या है epos Bihar 2023 (AePDS Bihar Portal)?
जैसा की आपको मालूम है, बिहार सरकार अपने नागरिको के लिए तमाम तरह की सुविधाएँ और योजनायें जारी करती रहती हैं. तो इसी क्रम में सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए एक नया पोर्टल विकसित किया है जिसका नाम है epos bihar. इस पोर्टल का सञ्चालन, बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किया जाता है. इस पोर्टल की सहायता से बिहार के राशन कार्ड धारक और सरकारी राशन विक्रेताओं को बहुत सारी सुविधाएँ दी गयी हैं.
इस पोर्टल के माध्यम से अब नागरिक आसानी से राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारियों जैसे: स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल, दुकानों का लेखा जोखा, तिथि के हिसाब से लेनदेन, एफपीएस स्टेटस, राशन कार्ड से जुडी जानकारी आदि को प्राप्त कर सकेंगे। epos बिहार पोर्टल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लेनदेन का विवरण, जैसी अन्य कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। AePDS Bihar ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के राशन कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, चीनी एवं केरोसीन आदि बहुत ही सस्ती दरों में सरकारी राशन की दुकानों से उपलब्ध कराए जाते हैं।
यानी अब इस योजना से सिर्फ घर बैठे जानकारी ही नही बल्कि, राशन कार्ड धारकों को पोर्टल के जरिये राशन सही रेट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
epos Bihar Portal (AePDS) Overview 2023
पोर्टल | epos Bihar पोर्टल |
राज्य | बिहार |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के राशन कार्ड धारक |
उद्देश्य | राशन कार्ड से संबंधित सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://epos.bihar.gov.in/ |
epos Portal को शुरू करने का उद्देश्य
पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी प्रदान करना है क्यूंकि आप इस बात से अवगत हैं की पहले नागरिकों को राशन कार्ड से जुडी सभी जानकरियों को जानने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। अब इस पोर्टल के आने के बाद राज्य के किसी भी नागरिक को राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस पोर्टल का एक और उद्देश्य सरकारी दफ्तर से भ्रष्टाचार समाप्त करना और कार्य में पारदर्शिता लाना है. तो अब Aeps आने के बाद लोगो को न तो लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही किसी को रिश्वत देना पड़ेगा. घूसखोरी से निपटने का यह बहुत ही कारगर हथियार है.
epos Bihar Portal (AePDS) पर उपलब्ध सुविधाएँ
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)
- विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions)
- आरसी डिटेल (RC Details)
- RC ट्रांसफर
- स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
- बेनिफिशरी वेरिफिकेशन
- प्रतिशत डिस्ट्रीबूशन स्टेटस
- लाभार्थी का सत्यापन
- नॉमिनी नामांकित सार (Nominee Summary)
- NCO
- वितरण की स्थिति (delivery status)
- विस्तृत लेनदेन
- एफपीएस स्टेटस (FPS Status)
- ration card bihar online check
- iaescm bihar
- epds bihar ration card list
किसी भी Number का Call Details कैसे निकालें (मिनटों में) | Call Details Kaise Nikale
epos Portal (AePDS) के लाभ एवं विशेषताएं
- नागरिकों को पोर्टल के जरिये राशन कार्ड से जुडी कई जानकारी प्राप्त हो सकेंगे।
- epos Bihar पोर्टल शुरू होने के बाद अब नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- अब नागरिक आसानी से राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारियों जैसे: स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल्स, शॉप वाइज लेनदेन, डेट वाइज लेनदेन, एफपीएस स्टेटस, राशन कार्ड डिटेल्स आदि को प्राप्त कर सकेंगे
- ई-पोस बिहार पोर्टल का लाभ राशन कार्ड धारकों एवं सरकारी राशन विक्रेताओं को प्राप्त होगा।
- इस AePDS epos bihar Online Portal के माध्यम से पोर्टल पर डिपो धारकों की मनमानी पर भी अंकुश लगाने में आसानी होगी.
- इस पोर्टल के शुरू होने से बिहार के नागरिकों को अब सरकारी बाबुओं के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
- इस AePDS epos bihar Online Portal के माध्यम से यह भी मालूम किया जा सकेगा कि किस महीने कितना और कब राशन प्राप्त हुआ।
epos bihar Portal (AePDS) लॉगिन प्रक्रिया
वेबसाइट पर Login करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स हैं। epds bihar status
- लॉग इन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले Aepds epos Bihar Portal की अधिकारिक वेबसाइट https://epos.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको पेज के दाहिनी ओर navigation bar पर “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।

- लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा.
- उस फॉर्म पर आपको यूज़र ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर लेना है।

- क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी, जिसके बाद आप फॉर्म में दिए लॉग इन बटन पर क्लिक करके प्रवेश कर सकते हैं.
- इस प्रकार नागरिक APDS epos Bihar Portal पर Login कर पाएंगे.
Kolkata FF July 2023 ❤️ FATAFAT Result Today FREE TIPS 2023
PMGKAY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विवरण कैसे देखें?
- PMGKAY Details चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आप Reports के सेक्शन में जाकर PMGKAY के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- उस पेज में जिस भी Month और Year का विवरण चाहिए उसे चुन लें और Submit कर दें.
- Submit करने के बाद आपके स्क्रीन पर सरे जिलो की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
- अब उसमे आपको अपने जिले को चुनना है जिसके बाद गाँव की सूची दिखेगी. उधर आपको अपना गाँव चुन कर PMGKAY का detail देना है.

RC Details की जानकारी लेने की प्रक्रिया

- RC की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले बिहार EPOS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करना होगा.
- होम पेज पर आप Reports के सेक्शन में जाकर RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- उस पेज पर आपको महीना, साल और RC नंबर भर लेना है.
- और अब सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपकी RC Details खुल जाएंगी.
- इस प्रकार आप आसानी से अपनी RC details देख सकते हैं.
AePDS Bihar Govt epos पर Stock का विवरण कैसे देखें?

स्टॉक सम्बंधित सारी जानकारी के लिए हमारी सुझाए कदमो का पालन करें:
- सबसे पहले फ़ूड एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट बिहार के AePDS Bihar portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उस के बाद आपने सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Stock Register पर क्लिक करना है.
- इसके बाद एक नया Stock Details का पेज खुलेगा , आपको Drop Down सूची से “month,” “year,” “District,” और “FPS” चुनना है और फिर “Submit” बटन पर क्लिक करना है ।

- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको स्टॉक सम्बंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
epos Bihar Portal पर Grievance शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- शिकायत रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार EPOS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलते ही आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ आपको Grievance का एक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Grievance Registration Form जहा आपको सारी जरूरी जानकारी का विवरण देना होगा.

- अब इस form में जितनी भी पूछी गयी जानकारियां हैं उन्हें ध्यानपूर्वक भर लेना है और जहाँ जरूरी हो उधर फाइल भी अपलोड कर सकते हैं.
- इतना करने के बाद आपको Register पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी शिकायत (Grievance) दर्ज हो जाएगी.
AePDS Bihar (epos.bihar.gov.in) पोर्टल हेल्पलाइन नंबर
इस आर्टिकल में हमने आपको AEPDS EPOS Bihar पोर्टल सम्बंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं. उसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो इस नंबर 1800-3456-194 पर काल करके संपर्क कर सकते हैं.
AePDS epos bihar go in faq पोर्टल सम्बंधित प्रश्न उत्तर
-
AePDS का Full Form क्या है?
AePDS का फुल फॉर्म Aadhar Enabled Public Distribution System (आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली) है।
-
PDS का पूरा नाम क्या है?
PDS का पूरा नाम पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (सार्वजानिक वितरण प्रणाली) है।
-
What is full form of AEPDS?
Aadhaar Enabled Protection Distribution System is its full form
-
What is the official website of portal related to Bihar Ration Card?
The official website of the Bihar ration card is (epos.bihar.gov.in).
-
EPOS बिहार पोर्टल पर कितनी सुविधाएं उपलब्ध है?
EPOS बिहार पोर्टल पर नागरिक राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारियों जैसे: स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल्स, शॉप वाइज लेनदेन, डेट वाइज लेनदेन, एफपीएस स्टेटस, राशन कार्ड डिटेल्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
-
बिहार EPOS पोर्टल से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि आपको पोर्टल से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करनी होगी तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-194 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप ही दी गयी ईमेल ID sfcpgrms@gmail.in पर ईमेल भी कर सकते है।
-
ईपोस बिहार पोर्टल क्या है?
EPOS बिहार पोर्टल पर बिहार राज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड से जुडी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की गयी है। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड है वह पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है।
-
What is the Helpline number of Epos Bihar Portal?
If you have any questions related to Epos bihar portal or any grievace then you can dial 1800-3456-194 and contact them directly. Also you can contact on the given email id- sfcpgrms@gmail.in
-
What is EPOS Bihar?
AEPDS is a portal of the Government of Bihar, through which the ration related details can be made available through online medium.
-
How does EPOS Bihar work?
It works by making all information public on their official portal. Just enter your details and you will be made available all the details without going anywhere.
हमने आपको epos Bihar पोर्टल से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है अगर आपको सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
1 thought on “epos Bihar gov in login, PDS Bihar, बिहार राशन कार्ड! – AEPS bihar 2023”